लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से आज राजभवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भेट की। भेट के दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री आजम खाँ के बयानों पर नाराजगी जतायी, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आजम खाँ से इस संबंध में बात करेंगे।

राज्यपाल ने इस अवसर पर राजभवन में विचाराधीन सात विधेयक (1) उत्तर प्रदेश नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2015 (2) उत्तर प्रदेश नगरपालिका विधि (संधोधन) विधेयक, 2015 (3) उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग (संशोधन) विधेयक, 2015 (4) उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा, विधेयक, 2015 (5) डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान विधेयक, 2015 (6) उत्तर प्रदेश लोक आयुक्त एवं उप लोक आयुक्त  (संशोधन) विधेयक, 2015 तथा (7) आईआईएमटी विश्वविद्यालय, मेरठ, उत्तर प्रदेश विधेयक, 2016 पर भी मुख्यमंत्री के साथ विस्तार से चर्चा की।

श्री नाईक ने मुख्यमंत्री से विधान परिषद में नाम निर्देशन हेतु 2 रिक्त स्थानों के लिए भी शीघ्र नाम भेजने की बात कही। विधान परिषद में 10 रिक्तियों के सापेक्ष राज्यपाल ने 7 नामों पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है तथा श्री राजपाल कश्यप का नाम अभी विचाराधीन है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश से जुडे़ अन्य विषयों व प्रदेश के विकास हेतु जनहित में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।