लन्दन के लिए बदामी आम का पहला कंसाइनमेंट काकोरी से रवाना
काकोरी । काकोरी के रेहमान खेड़ा स्थित मैंगो पैक हाउस से पहली बार लंदन के लिये आम निर्यात किया जा रहा है। हैदराबाद का बैगन पल्ली उर्फ बदामी आम का पहला कंसाइनमेंट गुरूवार को मैंगो पैक हाउस से शिरा इंटरप्राइजेज कम्पनी के द्वारा दिल्ली के लिये रवाला किया गया जिसके बाद वह दिल्ली से लंदन के लिये हवाई जहाज से रवाना होगा।
मैंगो पैक हाउस के मैनेजर मोहसिन खान ने बताया कि पहले मैंगो पैक हाउस से खाड़ी देशों के लिये आम के साथ हरी सब्ज़ियों का निर्यात विभिन्न कम्पनियों द्वारा किया जाता था। सरकार से अनुमति मिलने के बाद पहली बार इस संस्थान से इंगलैंड के लंदन शहर को भी आम, मिर्च, भिंडी, लौकी आदि सब्ज़ियों को भी विदेश भेजा जायेगा जिसके लिये कई कम्पनियां यहां से एक्सपोर्ट करने के लिये तैयार हैं। उन्होने बताया कि हैदराबाद से 3 टन आम मगाने के बाद उसे 48 डिग्री सेल्सियस तापमान पर आम को एक घंटे के लिये उसमे डाला गया जिससे आम के अन्दर या बाहर किसी प्रकार के कीटाणु या लारवा हो तो वह नस्ट हो जाये। पल्प टम्परेचर के बाद आम को बाहर निकाल कर पैक किया गया। लखनऊ से लंदन के लिये सीधी उड़ान न होने के कारण आम को पहले एसी गाड़ी से दिल्ली ले जाया जा रहा है उसके बाद वहां से सीधे लंदन भेजा जायेगा।