अल्पसंख्यकों की समस्याओं सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

दिल्ली: मजलिसे ओलमाये हिन्द के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी और प्रोफेसर अली मोहम्मद नकवी डीन दीनयात फेकेलटी अलीगढ़ विश्वविद्यालय ने हाल ही में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से विस्तृत मुलाकात की। मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी लगातार केंद्र सरकार के उच्च अधिकारियों से अल्पसंख्यकों की समस्याओं के लिए बैठक कर रहे हैं यह मुलाकात भी इसी सिलसिले की एक कड़ी थी। इस बैठक में गृह मंत्री ने राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने में मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी के प्रमुख भूमिका की सराहना की। इस बैठक में अल्पसंख्यकों की समस्याओं के संबंध में सार्थक बातचीत हुई मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने बैठक में गृह मंत्री से कहा कि अब तक राजनीतिक दलों और केंद्रीय एवं राजय सरकारों ने मुसलमानों के असली मुद्दों यानी शिक्षा और आर्थिक विकास के संबंध में कुछ नहीं कया है । गृह मंत्री ने इस संबंध में सरकार के सकारात्मक कदम का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का हवाला देते हुए मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक चरित्र को बाकी रखने के लिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बातचीत की और उन्होंने इस संबंध में सकारात्मक कदम की बात कही ।उर्दु भाषा के संबंध में गृह मंत्री ने कहा कि उर्दू भाषा का विकास वाजिब काम है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक रखरखाव के लिए भी गृह मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बात सुनी और हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में हमारा भी वही सकारात्मक रूख है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है।

प्रोफेसर अली मोहम्मद नकवी ने शैक्षिक और आर्थिक विकास को मुसलमानों का मूल मुद्दा बताते हुए बाबरी मस्जिद, पर्सनल ला यबोर्ड की सुरक्षा, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक रखरखाव की समस्याओं को सामने रखा।