लखनऊ: प्रदेश के कारागार मंत्री बलवन्त सिंह रामूलाविया से आज यहाॅ अपनेे विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में आॅन्टेरियो, कनाडा के पूर्व जेल एवं सुधार मंत्री राॅब सैम्पसन ने शिष्टाचार मुलाकात की और दोनों देशों के कारागारों को लेकर जो सुधारात्मक उपाय किये जा रहे हैं उन पर अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। 

इस मुलाकात के दौरान कारागार मंत्री श्री रामूवालिया ने श्री सैम्पसन को बताया कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की सरकार द्वारा जेलों को एक बेहतर सुधार गृह में बदलने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं। इनमें से सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य के तहत बन्दियों को सघन कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि ये बन्दी अपनी रिहाई के बाद अपराध की दुनिया से हटकर एक नई जिन्दगी की शुरुआत कर सकें और अपनी रोजी-रोटी सुगमता से कमा सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कारागारों में बन्दियों से मुलाकात करने तथा उनकी शिकायतों को दूर करने की व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है। साथ ही उनके भोजन, पीने के पानी, चिकित्सा, पैरोल जैसी व्यवस्थाओं को भी बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लुप्त हो रही गौरैया के संरक्षण के लिए भी जेल के भवनों में कारगर उपाय किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर श्री सैम्पसन ने कनाडा में जेल सुधार से जुड़े कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।