स्वामी संसद को भाजपा का नया गिफ्ट: आज़ाद
नई दिल्ली। राज्यसभा में आज भी बीजेपी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा। कांग्रेस ने ऑगस्ता हेलीकॉप्टर डील में सोनिया गांधी का नाम लिए जाने पर विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया।
स्वामी के खिलाफ कांग्रेस के सांसद वेल तक पहुंच गए और विरोध जताने लगे। कांग्रेस के हंगामे पर स्वामी ने कहा ये इटली का संविधान मानते हैं इसलिए हंगामा कर रहे हैं। इस पर सभापति ने भी आपत्ति जताई। सभापति ने नसीहत देते हुए कहा कि स्वामी अनावश्यक रूप से सदन को उकसा रहे हैं। स्वामी ने जो भी कहा वह रिकॉर्ड में शामिल नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने स्वामी के बोलने के साथ ही ऐतराज करना शुरू कर दिया। आजाद ने कहा कि स्वामी घोटाले में सोनिया का नाम ले रहे हैं। सभापति ने उनसे जब पूछा कि आपकी दिक्कत क्या है। आजाद ने स्वामी की ओर उंगली उठाकर कहा कि समस्या है बीजेपी के इस नए गिफ्ट से। आजाद ने कहा कि स्वामी सड़क की भाषा बोलते हैं। वह संसद और सड़क की भाषा में अंतर नहीं समझते।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भी स्वामी की भाषा पर ऐतराज उठाया। कांग्रेसी सांसदों ने सभापति से स्वामी को बैठाए जाने की मांग की। इस पर सभापति ने कहा कि स्वामी के कमेंट रिकॉर्ड में शामिल नहीं किए जाएंगे। इस पर आजाद ने कहा कि आप कितने पर रिकॉर्ड से बयान हटाएंगे, ये तो दूसरा ही दिन है।