टूरिस्ट ट्रैवल मार्ट में भाग लेने दुबई गए मुख्य सचिव
लखनऊ: यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन विदेश चले गए हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार वे वहां से 30 अप्रैल को लौटेंगे। इस बीच मुख्य सचिव का कार्यभार कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार देखेंगे। श्री रंजन दुबई में आयोजित टूरिस्ट ट्रैवल मार्ट में भाग लेने गए हैं।
इस ट्रैवल मार्ट के जरिए अखिलेश सरकार का मकसद यूपी को पर्यटन के नक्शे पर प्रमुखता से उभारना है। यूपी सरकार देश विदेश में यूपी की सांस्कृतिक, धार्मिक विरासतों, स्थाप्त्य कला, खानपान और कला संस्कृति की खासतौर पर ब्रांडिंग कर रही है। आगरा, लखनऊ व वाराणसी के अलावा बुंदेलखंड पर खासतौर पर फोकस किया जा रहा है। पर्यटन विभाग की ओर से इस ट्रैवल मार्ट में प्रदर्शनी भी लगाई गई है। मुख्य सचिव के पहुंचने से पहले पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल व अन्य विभागों के अफसर वहां पहले से इस आयोजन में शिरकत कर रहे हैं।