IGCL: मीका ने आवाज़ और उर्वशी ने बिखेरा अदाओं का जलवा
लखनऊ। चिलचिलाती धूप के बीच पंजाबी पाप सिंगर व फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के गीतों की गर्मी। इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) के लखनऊ संस्करण का समापन अलीगंज स्थित एलडीए स्टेडियम में एकदम भव्य व ग्लैमरस अंदाज में हुआ।
निर्धारित समय से विलंब से पहुंचे मीका सिंह का इंतजार स्टेडियम में मौजूद हर शख्स कर रहा था। जैसे ही मीका व उर्वशी स्टेडियम में पहुंचे दर्शक शोर मचाने लगे जो मीका के कहने पर शांत हुए। इसके बाद मीका ने कुछ देर मैच का लुत्फ उठाया और कहा कि गांव का बेटा हूं आज गांव के छोरों के बीच पहुंचा हूं। इसके बाद मीका स्टेज पर पहुंचे और अपने हिट नंबर जुम्मे की रात है गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मीका व उर्वषी ने यह गाना ग्रामीण क्षेत्र के इन नौजवान क्रिकेटरों के साथ गाया। फिर उन्होंने आज की पार्टी गाना गाया तथा अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल थ्री के गाने ओ बिल्लो को अपनी दिलकश आवाज में पेश किया जिसके बाद लोगों ने वंस मोर वंस मोर की फरमाईश की। मीका ने भी उन्हें निराश नहीं किया। इसके बाद लखनऊ की पृष्ठभूमि पर बने अपने एलबम के गाने लाल दुपट्टा, चिकन का कुर्ता को उर्वशी व गीतकार अनुपमा राग के साथ मीका ने पेश किया। इसके बाद मीका ने कई और गानों की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं मीका का जादू इस दौरान लोगों के सिर चढ़कर बोला। मीका ने भी अपने दीवानों को निराश नहीं किया तथा उनके साथ जमकर सेल्फी खिंचाई तथा काफी देर तक यह सेल्फी का दौर चला।
वही मैच का लुत्फ उठाने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव भी पहुंचे तथा काफी देर तक ग्रामीण क्षेत्र के क्रिकेटरों के पिच पर दिखाए कमाल को सराहा।
प्रतीक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के इन युवाओं में भी खेल की अपार प्रतिभा छिपी है तथा आईजीसीएल के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का भरपूर मौका मिला है तथा खुषी इस बात की है कि अब आईजीसीएल भी एक ब्रांड के तैार पर उभर रहा है।
आईजीसीएल के चेयरमैन डा.अनुराग भदौरिया ने कहा कि आईजीसीएल के माध्यम से कई अनूठे रिकार्ड भी बने हैं तथा इन ग्रामीण क्रिकेेटरों की आर्थिक स्थिति सुधरी है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में हुए मैचों के प्रत्येक छक्के पर 500 रूपए का ईनाम भी दिया गया है।