हैल्थ, हॉस्पिटल व हैल्थ आईटी मैनेजमेंट (पीजीडीएचएम) में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम
दिल्ली के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ मैनेजमेंट रिसर्च, (आईआईएचएमआर) ने हॉस्पिटल, हैल्थ व हैल्थ आईटी मैनेजमेंट में दो वर्षीय फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं । इस प्रोग्राम को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), मानव संसाधन विकास मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है।
पात्रता मानदंडो में वैलिड कैट/मैट/सीमैट/एटीएमए/जैट स्कोर के साथ किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री शामिल है। दो साल या उससे अधिक के अनुभव वाले उम्मीदवारों आवेदन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और उन्हे उपरोक्त स्कोर से छूट दी जाती है। उम्मीदवार http://delhi.iihmr.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन फार्म के लिए अनुरोध करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2016 है।
आईआईएचएमआर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार रहा है। यूनिसेफ, कोलंबिया एशिया, डेलॉइट, स्टर्लिंग, डेल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, एक्सेंचर, जेपी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, रॉकलैंड, फ्यूचर ग्रुप, थंबे ग्रुप (यूएई) जैसे कई ग्लोबल व हैल्थकेयर ऑर्गेनाइजेशंस इसके प्रमुख रिक्रूटर्स में शुमार हैं।