युवा किसी भी राष्ट्र की अमूल्य निधि होते हैं: डाॅ0 आर0ए0 उस्मानी
राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ
लखनऊ: युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, द्वारा महानिदेशालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ उ0प्र0 राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 उस्मानी ने किया।
इस अवसर पर डाॅ0 उस्मानी ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की अमूल्य निधि होते हैं, वर्तमान में विश्व के अन्य देशों के सापेक्ष हमारा देश सर्वाधिक युवा देश है, युवाओं को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने हेतु उनके नेतृत्व के गुणों का विकास कर उनके सर्वागीण विकास हेतु वर्तमान सरकार प्रतिबद्ध है।
डाॅ0 उस्मानी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में नेतृत्व के गुण विद्यमान होते हैं, मात्र आवश्यकता यह है कि उनकी इस क्षमता में गुणात्मक वृद्धि किए जाने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कराया जाए। नेतृत्व की क्षमता का प्रदर्शन व्यक्ति को अनेक अवसरों पर करना पड़ता है, चाहे वह खेल का मैदान हो, सांस्कृतिक मंच हो, सामाजिक मंच हो, इस हेतु व्यक्ति में वाक्चातुर्य, धैर्य तथा समसामयिक विषयों का ज्ञान भी होना आवश्यक है। मुझे आशा ही नहीं वरन् पूर्ण विश्वास है कि प्रशिक्षार्थी युवा इस प्रशिक्षण के माध्यम से आवश्यक ज्ञान अर्जित कर समाज को आवश्यकतानुसार नेतृत्व प्रदान करने में सक्षम बन सकेंगे।
इस अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल अभियान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 25,000 रुपये, रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 15,000 रुपये तथा काॅस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर माहनिदेशक, युवा कल्याण श्री एम0एल0 पाण्डेय ने कहा कि इस राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सभी जनपदों से दो-दो युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में व्यक्तिगत विकास सम्बन्धी कार्य-कलापों के अतिरिक्त राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रतिभागियों को भिज्ञ कराये जाने हेतु अनेक व्याख्यान सत्र आयोजित किए गये हैं।