गले पर चाकू भी रखेंगे तो भी ‘भारत माता की जय’ का नारा नहीं लगाऊंगा 

मुंबई: एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वह ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेंगे। ओवैसी ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक टिप्पणी में सुझाव दिया कि नई पीढ़ी को भारत माता की जय के नारे लगाना सिखाया जाना चाहिए।

ओवैसी ने लातूर जिले के उदगीर तहसील में एक जनसभा में रविवार को कहा, ‘‘मैं यह नारा नहीं लगाता। आप क्या करने जा रहे हैं, भागवत साहब।’’ उन्होंने लोगों द्वारा हौसलाअफजाई के बीच कहा, ‘‘अगर आप मेरे गले पर चाकू भी रखेंगे तो भी मैं यह नारा नहीं लगाउंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा कि किसी को भारत माता की जय बोलना है।’’

तीन मार्च को भागवत ने कहा था कि नई पीढ़ी को भारत माता की जय के नारे लगाना सिखाया जाना चाहिए। यह बयान जेएनयू परिसर में कथित रूप से भारत विरोधी नारेबाजी से पैदा विवाद के बीच दिया गया था।