लखनऊ:  राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एचसीबीएल को-ऑपरेटिव बैंक ने आज अपनी सभी शाखाओं के साथ मिलकर स्कूलों से जुड़कर हर बच्ची को बैंकिंग की बेसिक शिक्षा दी, नोट के बारे में उनकी जिज्ञासाओं को जाना और उन्हें सही नोट की जानकारी बाटी।  कम ब्याज दर पर शिक्षा ऋण की जानकारी से बच्चियों में आशा की किरण दिखी अब किसी भी बच्ची को आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी। एच सी बी एल को-ऑपरेटिव बैंक ने बच्चियों के माता-पिता को भी उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। एच सी बी एल को-ऑप. बैंक के सी.ई.ओ. पवन कपूर जी ने इस दिवस पर भावुकता के साथ समाज से अपील की, कि हर बच्ची के भविष्य को आर्थिक मजबूती मिले और समाज में बराबरी का हक मिले। एच सी बी एल बैंक की यह मुहिम पूरे सप्ताह चलेगी।