महिन्द्रा ने राष्ट्रव्यापी मेगा सर्विस कैम्प ‘एम-प्लस‘ लांच किया
भारत के शीर्ष एसयूवी वाहन निर्माता महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा (एमएण्डएम) ने ‘एम-प्लस‘ नाम से एक राष्ट्रव्यापी मेगा सर्विस कैम्प अपनी व्यक्तिगत वाहनों की रेंज बोलेरो, स्काॅर्पियो, थार, जायलो, क्वांटो, विन्ट्रो, विन्ट्रो वाइब, लोगान, एक्सयूवी 500,टीयूीव 300, केयूवी 100और रेक्सटन के लिए लांच करने की घोषणा की है। इस ग्राहक केन्द्रित पहल का आयोजन 7 से 13 मार्च, 2016 तक पूरे देश में महिन्द्रा के 450 अधिकृत सर्विस वर्कशाॅप पर की जाएगी।
एम-प्लस मेगा सर्विस कैम्प का आयोजन पूरे देश केे प्रमुख शहरों में किया जाएगा, जिसमें महिन्द्रा वाहन मालिकों को प्रत्येक वाहन पर सम्पूर्ण 75 प्वाइंट चेकअप की सुविधा प्रशिक्षित तकनीशियन्स से बिलकुल मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही, महिन्द्रा ग्राहकों को स्पेयर पार्ट्स और लेबर पर छूट का अवसर भी मिल सकेगा साथ ही वे जीत सकेंगे विभिन्न आकर्षक पुरस्कार।
इस सर्विस पहल के बारे में श्री विजय राम नकरा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एण्ड कस्टमर केयर आॅटोमोटिव डिवीजन, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. ने कहा ‘‘एक ग्र्राहक केन्द्र्रित कम्पनी होने के नाते, हमारा हमेशा यही प्रयास रहा है कि ग्राहकों को श्रेष्ठतम श्रेणी की सेवा का अनुभव प्राप्त हो सके। वर्षों से एम-प्लस मेगा सर्विस कैम्प एक सर्विस ब्राण्ड का स्थान प्राप्त कर चुका है, जो कि हमारे द्वारा किए गए इस वादे ‘‘विद यू हमेशा‘‘ के उपयुक्त है। आज हमें यह देख कर काफी खुशी होती है कि हम अपने उपरोक्त उत्पादों और ग्राहकों के प्रति काफी सच्चे प्रशंसक हैं जो हमें अपनी जरूरतें पूरी करने का अवसर प्रदान करते हैं। हमारा लगातार इसी पर ध्यान रहता है कि हम अपने ग्राहकांे को किस प्रकार एक अद्वितीय अनुभव उपलब्ध करवा सके जो इस प्रकार इस प्रकार के आयोजन से प्रमाणित होती है जो कि ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं और यही ग्राहक हमारी सफलता का आधार है।