बजट में उलझा शेयर बाज़ार, दिन भर रही उठा पटक
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 152.30 अंकों की गिरावट के साथ 23,002.00 पर और निफ्टी 42.70 अंकों की गिरावट के साथ 6,987.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 84.20 अंकों की तेजी के साथ 23,238.50 पर खुला और 152.30 अंकों या 0.66 फीसदी गिरावट के साथ 23,002.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,343.22 के ऊपरी और 22,494.61 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.70 अंकों की मजबूती के साथ 7,050.45 पर खुला और 42.70 अंकों या 0.61 फीसदी गिरावट के साथ 6,987.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,094.60 के ऊपरी और 6,825.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 2.42 अंकों की तेजी के साथ 9,575.10 पर और स्मॉलकैप 6.90 अंकों की गिरावट के साथ 9,548.33 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 7 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग (1.07 फीसदी), वित्त (0.90 फीसदी), रियल्टी (0.27 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.23 फीसदी) और धातु (0.15 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (2.11 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.00 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.99 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.75 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.50 फीसदी)।