एशिया कप: बांग्लादेश को मिली दूसरी जीत
श्रीलंका को 23 रन से हराया
मीरपुर: मेजबान बांग्लादेश ने श्रीलंका को 23 रन से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। श्रीलंका की टीम को जीत के लिए 148 रन बनाने का लक्ष्य मिला था, लेकिन निर्धारित 20 ओवर में वह आठ विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से दिनेश चंडीमल ने सर्वाधिक 37 रन बनाए।
शब्बीर रहमान की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से बांग्लादेश ने एशिया कप ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती झटकों से उबरकर सात विकेट पर 147 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। शब्बीर ने 54 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80 रन बनाए।
उन्होंने शाकिब अल हसन (34 गेंदों पर 32 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रन जोड़कर बांग्लादेश को शुरुआती झटकों से उबारा। बाद में महमुदुल्लाह ने 12 गेंदों पर नाबाद 23 रन की तेज पारी खेली। दुशमंता चमीरा श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाज मोहम्मद मिथुन और सौम्या सरकार पहले दो ओवरों में पैवेलियन लौट गए। ये दोनों खाता खोलने में भी नाकाम रहे। मुशफिकर रहीम भी चार रन बनाकर रन आउट हो गए, जिससे स्कोर तीन विकेट पर 26 रन हो गया। शब्बीर हालांकि दूसरे छोर से रन बनाते रहे।
बांग्लादेश की पारी के पहले 16 ओवरों में शब्बीर के रूप में ‘वन मैन शो’ ही देखने को मिला। पहले तीन ओवरों में केवल छह रन बने थे, लेकिन पारी के चौथे ओवर में शब्बीर ने नुवान कुलशेखरा पहली चार गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का जड़कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उन्होंने पहले बदलाव के रूप में आए, तिसारा परेरा का स्वागत लगातार तीन चौकों से किया।
शाकिब को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन शब्बीर ने शेहान जयसूर्या पर छक्का जड़कर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस गेंदबाज की अगली दो गेंदों पर भी चौके लगाए।