अमरीकियों की नौकरियां छीन रहा है भारत: ट्रम्प
वॉशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमरीकी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की होड़ में सबसे आगे चल रहे अरबपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक बार फिर भारत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अमरीकियों की नौकरियां छीन रहा है। उन्होंने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति चुने गए तो नौकरियों को वापस लाएंगे।
इस वक्त 69 वर्षीय ट्रंप अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पाने में सबसे आगे चल रहे हैं और हजारों की संख्या में उनके समर्थन में उतर रहे हैं। ट्रंप को इस बात की उम्मीद है कि मंगल के दंगल में कामयाबी हासिल कर सभी 11 राज्यों की रिपब्लिन प्राइमरी में जीत पा लेंगे।
टेन्नेस्सी में करीब 5 हजार लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह भारत, चीन, जापाना और मैक्सिको जैसे देशों से नौकरियां वापस लाएंगे और अमरीका-मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनााएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) करने के साथ ही राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वास्थ्य सेवा में बदलाव करेंगे।
उल्लेखनीय है कि ट्रंप पहले भी भारत पर अमरीकियों की नौकरियां छीनने का आरोप लगा चुके हैं। वह भारत के अलावा जापान, चीन, मैक्सिको और विएतनाम पर भी अमरीकियों की नौकरियां छीनने का आरोप लगा चुके हैं। लोगों की तालियों के बीच ट्रंप ने कहा कि वे लोग हमारी नौकरियां छीन रहे हैं। भारत, चीन, जापान और मैक्सिको के लोग हमारी नौकरियां छीन रहे हैं। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। टेन्नेस्सी में करीब 25 हजार भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक रहते हैं।