बमवर्षक विमान बी-21 स्टील्थ बॉम्बर की पहली फोटो जारी
वॉशिंगटन। अमरीका नई पीढ़ी का बमवर्षक विमान बना रहा है। यूएस एयरफोर्स ने अपने टॉप सीक्रेट नेक्स्ट जेनरेशन बी-21 स्टील्थ बॉम्बर की पहली फोटो जारी की है। यह बमवर्षक बी 52 की जगह लेगा जो कि कोल्ड वार में बनाया गया था। इसके साथ ही बी-1 वर्षक की भी जगह लेगा।
100 बिलियन डॉलर यानी की छह लाख 31 हजार करोड़ से बनने वाला यह विमान दुनिया में कहीं भी हवाई हमले कर सकता है। इसके साथ ही यह किसी भी रडार की पकड़ से भी बाहर रहेगा। फिलहाल अमरीकी एयरफोर्स ने इसकी पहली झलक पेश की है, हालांकि विमान के बारे में अधिकतर बातों को अभी गुप्त ही रखा गया है। इस विमान को 2020 तक शामिल करने का प्लान है।
अमरीकी एयरफोर्स ने इस तरह के 100 विमानों की मांग की है। इन विमानों से जुड़ी अधिक जानकारी अगले महीने जारी की जाएगी। अमरीकी रक्षा विभाग पेंटागन ने पिछले साल अक्टूबर में बताया था नए बमवर्षक विमानों के निर्माण का ठेका नॉर्थरोप कंपनी को दिया गया है। निर्माण ठेका देने की प्रक्रिया लगभग एक दशक तक चली थी। इन विमानों के निर्माण के लिए बोइंग और लॉकहीड मार्टिन भी दौड़ में थी। अभी तक इन विमानों से जुड़ी सभी बातों को गुप्त रखा जा रहा है। लेकिन जानकारों का मानना है कि इनमें सबसे आधुनिक कम्युनिकेशन सिस्टम होगा। साथ ही इसे बम बरसाने के अलावा अन्य कामों में भी इस्तेमाल किया जाएगा।