बड़े इमामबाड़े को मनोरंजन स्थल बनने नही देगें : कल्बे जवाद
लखनऊ : हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीन पर नखास बाजार स्थानांतरण, ट्रस्ट की जमीन पर दुकानों के निर्माण और बड़े इमामबाड़े को मनोरंजन स्थल बनाए जाने के मुद्दे पर सख्त रूख अपनाते हुये मजलिस ए ओलमाये हिन्द के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी कहा कि दुकानों के संबंध में अबतक हमें कोई सूचना नहीं है और न यह सूचना है कि यह दुकानें कहां निर्माण होंगी। लेकिन हमारी मांग अपनी जगह कायम है कि हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीन पर दुकानें केवल शियों को दी जाएं । इत्तेहाद और एकता अपनी जगह है मगर किसी दुसरे और ट्रस्टों में शियों को जगह नहीं मिलती है इस लिये षियों के ट्रस्ट मै षियों को ही जगह दी जाये। कौम इस संबंध में जागरूक रहे क्योंकि ट्रस्ट उनकी संपत्ति है और हम किसी भी हाल में अपना हक्क जाने नहीं देंगे। मौलाना ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि सरकार के चपरासी से लेकर उच्च अधिकारी तक सुन लें कि हम किसी भी हाल में बड़े इमामबाड़े को मनोरंजन स्थल बनने नहीं देंगे। बोर्ड लगा हो या ना लगा हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इमामबाडा शियों की मिलकियत और उन्की संपत्ति है और षियों की ही मिलकियत और संपत्ति रहेगा, सरकार ने सौंदर्यीकरण के नाम पर चाहे करोड़ों खर्च किये हांे या अरबों मगर हम इमामबाड़े को मनोरंजन स्थल बनने नहीं देंगे । चाहे इसमे कोई हमारा साथ दे या न दे लेकिन हम कौम के सहयोग से अपना कर्तव्य अंजाम देंगे।
मौलाना ने कहा कि वक्फ भूमि पर लखनऊ और लखनऊ के बाहर अब भी अवैध कब्जे और निर्माण कार्य जारी हैं, वक्फ में सूक्ष्म डूब की जा रही है इस संबंध में हमने डी0एम0 को पत्र लिखकर सूचना भी दी है कि कहां-कहां वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे और निर्माण कार्य किए जा रहे हैं । अवाम को भी इस संबंध में जागरूकता हाना होगा कि जहां कहीं भी वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जा हो या सूक्ष्म डूब की खबर मिले वह तुरंत सूचित करें ताकि इस संबंध में सरकार को सूचित किया जाये और रोक लगवाई जाये अगर और साथ ही आवश्यक कदम उठाए जाएं। मौलाना ने कहा कि हमारी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है और न किसी से कोई मतभेद है बल्कि हम हर बुरे चरित्र के दुश्मन हैं और हर उस व्यक्ति के खिलाफ हैं जो इमाम ए जमाना अ0स0 की वक्फ संपत्ति को नुकसान पुहंचाये गा।