रूसी जोड़ी ने रोका सानिया-हिंगिस का विजय रथ
दोहा : भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी के लगातार 41 मैच के जीत के अभियान में दोहा में कतर ओपन में रोक लग गई जब दुनिया की इस नंबर एक जोड़ी को महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
सानिया और हिंगिस को गुरुवार रात हुए मुकाबले में एलेना वेस्नीना और दारिया कसात्किना की रूस की जोड़ी के खिलाफ 2-6 6-4 10-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी। लगातार तीन युगल ग्रैंडस्लैम जीतने वाली भारत और स्विट्जरलैंड की इस जोड़ी को पिछली बार पिछले साल अगस्त में सिनसिनाटी में हार का सामना करना पड़ा था।
यहां पिछले दौर में चीन की गैरवरीय जोड़ी के खिलाफ तीन सेट में जीत दर्ज करने वाली दुनिया की नंबर एक जोड़ी एक सेट में दबदबा बनाने के बावजूद जीत दर्ज नहीं कर सकी। सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने इस साल चार खिताब जीते हैं और उनके नाम कुल 13 खिताब दर्ज हैं।