रेल बजट पुरानी रटी रटाई बातों को संकलन: रालोद
लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि रेल बजट उ0प्र0 की दृष्टि से निराशाजनक है यह बजट पुरानी रटी रटाई बातों को संकलन है और जनता को धोखा देने वाले हैं क्योंकि वर्तमान बजट में उ0प्र0 के हिस्से में न तो कोई नई रेलगाड़ी आयी और न ही पहले से चल रही साप्ताहिक गाडियों का कोई फेरा बढ़ाया गया। जिससे जनता की उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिर गया। बजट में उ0प्र0 के लिए कोई स्थान नहीं दिया और यात्रियों की सुविधाओं के लिए भी कुछ नयी पहल नहीं की जिससे जनता को निराषा ही हाथ लगी है। बजट में रेलवे स्टेषनों पर वाई फाई की तो बात की गयी लेकिन आम यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर शुद्व पेयजल उपलब्ध कराने तथा स्वच्छता और सुरक्षा की कोई बात नहीं की गयी है। स्टेशनों पर स्थानीय लोगों को ठेका उपलब्ध कराने की बात तो की गई है परन्तु स्टेशनों पर स्टाॅलों पर बिकने वाले खाछय पदार्थो की शुद्वता व गुणवत्ता के लिए कोई कार्ययोजना नहीं है। बजट व्यवसायिक दृष्टिकोण से बनाया गया है न कि जनता की सुविधा के लिए।
श्री चौहान ने कहा कि बजट में कुछ नया नहीं है सिर्फ पुरानी बाते दोहराई गयी है और जनता को गुमराह करने का काम किया गया है। रेल बजट में 2020 तक प्रत्येक यात्री को कन्फर्म टिकट दिलाने की हवा हवाई बात कर रहे हैं लेकिन वर्तमान रेल स्थिति सुधारने की ओर ध्यान नहीं दिया। बजट में पी0पी0पी0 माॅडल पर 400 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास करने की बात तो सिर्फ कार्पोरेट जगत को फायदा पहुंचाने के लिए रास्ता निकाला गया है। जिस तरह से उ0प्र0 की जनता ने लोकसभा चुनाव में समर्थन देकर सत्ता तक पहुंचाया था लेकिन उ0प्र0 को बजट में नजरअंदाज किया गया है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में नहीं रखा गया है।