अनारक्षित यात्रियों के लिए नई ट्रेन अंत्योदय
नई दिल्ली: रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट 2016 में आम आदमी को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग सुविधाओं वाली चार विशेष ट्रेनों की घोषणा की। ये ट्रेनें हैं – अंत्योदय, हमसफर, तेजस, उदय।
इन विशेष ट्रेनों को दो वर्गों में बांटा जा सकता है- आरक्षित और अनारक्षित। चार में से तीन ट्रेनें हमसफर, तेजस और उदय आरक्षित यात्रियों के लिए हैं, जबकि अंत्योदय अनारक्षित यात्रियों के लिए है।