महिन्द्रा केयूवी 100 की बुकिंग 21000 के पार
भारत की शीर्ष एसयूीव वाहन निर्माता महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. (एमएण्डएम) ने आज घोषणा की कि उसकी सबसे नवीन कार एसयूवी, केयूवी 100 की एक माह के भीतर ही अप्रत्याशित 21,000 वाहनों की बुकिंग हुई है।
जनवरी में एसयूवी, केयूवी 100 के लांच किए जाने के एक माह के भीतर ही अपूर्व 1.75 लाख इन्क्वायरीज आई है तथा 2.7 मिलियन लोगों ने इसे वेवसाइट पर विजिट किया है। वैकल्पिक कीमत और एसयूवी अनुपात की नई श्रेणी में परिकल्पित एवं विकसित केयूवी 100 ने महत्वपूर्ण रूप से युवा वर्ग को अपनी ओर आकर्षित किया है, और पहली बार कार खरीदारों को महिन्द्रा का ग्राउण्डअप पेट्रोल इन्जन mFALCON G80 और डीजल इन्जन mFALCON, D75 को ग्राहकों ने काफी सराहा है और जितनी भी बुकिंग हुई है उसका 50 प्रतिशत पेट्रोल संस्करण के लिए प्राप्त हुई है।
केयूवी का बुकिंग में मील का पत्थर साबित होने पर अपनी टिप्पणी में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (आॅटोमोटिव) प्रवीण शाह ने कहा कि भारी संख्या में पूछताछ और 21,000 से अधिक बुकिंग केयूवी की इतने अल्प समय में अपार लोकप्रियता का सूचक है। उन्होंने कहा कि केयूवी 100 लांच के साथ ही हमने सारी सीमाओं को पार कर एसयूवी का एक नया सेगमेंट तैयार किया जो कि काॅम्पेक्ट कार्स का एक उत्कृष्ट विकल्प है जिसे ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। हमें इस बात से भी उत्साहित हैं कि हमारी करीब आधी बुकिंग केयूवी 100 पेट्रोल वेरियेन्ट के लिए हुई। जैसा की हमने लांच के समय कहा था, हमारा पूरा प्रयासों रहेगा कि अपनी निर्माण क्षमता बढ़ा कर ग्राहकों को तेजी से इस पेशकश को देंगे।‘‘