लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रमुख सचिव नियुक्ति कार्मिक के अलावा नौ और वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। सजायाफ्ता होने के बावजूद प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक का अहम पद संभाल रहे राजीव कुमार द्वितीय आखिरकार इस पद से हटा दिए गए।

पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक जेएफ रिबेरो की याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से सवाल पूछा था कि सजा होने को बावजूद उन्हें किस आधार पर इस पद पर नियुक्ति किया गया है। 26 फरवरी को इस मामले में सुनवाई फिर होनी है। अब राजीव कुमार को कम महत्व वाले उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (उपाम) का महानिदेशक बनाया गया है। प्रमुख सचिव आबकारी किशन सिंह अटोरिया को नियुक्ति एवं कार्मिक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

वर्ष 2012 में समाजवादी पार्टी के सत्तारूढ़ होते ही राजीव कुमार द्वितीय को प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक के पद पर तैनात किया गया था। 20 नवम्बर, 2012 सीबीआइ कोर्ट गाजियाबाद ने भ्रष्टाचार निवारण की धाराओं में दोषी मानते हुए राजीव कुमार को तीन साल की सजा सुना दी। उन पर नोएडा अथारिटी के डिप्टी सीईओ पद पर तैनात रहने के दौरान दौरान भ्रष्टाचार का इल्जाम था। सीबीआइ कोर्ट के आदेश के खिलाफराजीव कुमार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल की और अदालत ने सीबीआइ कोर्ट के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी।

इस बीच पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी जेएफ रिबेरो व कई अन्य अधिकारियों ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर राजीव कुमार की नियुक्ति को चुनौती दी। 10 फरवरी को हाइकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति डा.डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एमके गुप्ता की खंडपीठ ने इस मामले में मुख्य सचिव को व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश देते हुए पूछा था कि सजायाफ्ता अधिकारी को प्रमुख सचिव नियुक्ति का पद क्यों दिया गया है। इस तरह के मामलों में सरकार की नीति क्या है। माना जा रहा है कि अदालत में फजीहत से बचने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया। वैसे हाईकोर्ट के दबाव में अधिकारी को हटाने का यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले नीरा यादव समेत कई अधिकारी भी अदालती निर्देश पर हटाए जा चुके हैं।

आईएएस 

नाम    कहां थे   कहां गए

प्रभात कुमार-प्रमुख सचिव ग्र्रामीण अभियंत्रण, रेशम, समन्वय, लघु सिंचाई एवं परियोजना समन्वयक डास्प-प्रमुख सचिव ग्र्रामीण अभियंत्रण का पद वापस अन्य पदों पर बने रहेंगे

राज प्रताप सिंह-प्रमुख सचिव नियोजन विभाग एवं महानिदेशक राज्य नियोजन-सदस्य राजस्व परिषद, लखनऊ

अरुण कुमार सिन्हा-प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा अपर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली-वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव नियोजन एवं महानिदेशक राज्य नियोजन संस्थान का अतिरिक्त कार्यभार

कुमार कमलेश-प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार-वर्तमान पद के साथ आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गाजियाबाद का अतिरिक्त प्रभार

अनिल गर्ग-सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद लखनऊ-सचिव लोक निर्माण विभाग

अजय कुमार सिंह-आयुक्त गन्ना-सचिव लोक निर्माण विभाग

विपिन कुमार द्विवेदी-प्रबंध निदेशक भूमि सुधार निगम-आयुक्त गन्ना, लखनऊ

ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी-मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा, गोरखपुर-निदेशक महिला कल्याण

ओम नारायण सिंह-डीएम गोरखपुर-वर्तमान पद के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा का अतिरिक्त कार्यभार

पीसीएस

सृष्टि धवन-एसडीएम सीतापुर-एसडीएम झांसी

उदय प्रतार सिंह-एसडीएम झांसी-एसडीएम सीतापुर