दिव्यांग खिलाडियों को मिलेगी मुफ्त फिजियोथेरेपी
दिव्यांग खिलाडियों के लिए समर्पित संस्था इंडियन क्रिकेट फेडरेशन फॉर डिसेबल्ड (इंिडया) द्वारा दिव्यांग खिलाडियों को फ़िज़कल फिटनेस तथा फिजयोिथरेपी सेवाय मुफ्त उपलब्ध करायी जायगी । यह जानकारी फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव डा0 ए0 वािहद सिद्दीक़ी ने दी । उन्होंने बताया कि फेडरेशन द्वारा समय. समय पर आयोिजत होने वाले क्रिकेट कोचीन कैंप, दैनिक अभ्यास और प्रतियोगिताओं के दौरान ऐसे खिलाड़ियों को शारीरिक क्षमता के चलते अनेक दिक्कत और खेल की संभावित चोटो को झेलना पड़ता है । जिससे वे अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते या फिर खेल से वंचित रह जाते है । इसीलिए उन्हें चुस्त दुरुस्त बनाये रखने और उनके खेल आघातों के इलाज व रोकथाम की ज़रूरत को सामने रखते हुए यह पहल की जा रही है ।
डा0 सिद्दीक़ी ने आगे बताया कि खिलाडियों को मैदान के अलावा यह सुविधाएँ फेडरेशन द्वारा अंगीकृ त एडवांझ्ड फिजयोिथरेपी एंड रिहैब क्लीनिक पर भी दी जायगी । यहाँ पर मशीन और उपकरण की व्यवस्था की गयी है और ये सेवाये विशेषज्ञों की देख रेख मे दी जायगी । स्थानीय दिव्यांग खिलाडी भी क्लीनिक पर रजिस्ट्रेशन कार्ड बनवाकर इसका लाभ उठा सकते हैं । कार्ड मल बिल्डिंग अशोक मार्ग हज़रतगंज में बनाये जायगे ।