लखनऊ: उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम के होटलों और अन्य सम्पत्तियों को लीज पर लेने में होटल एवं पर्यटन से जुड़े देश के जाने माने राष्टीय स्तर के उद्योगपतियों ने दिलचस्पी दिखाई है। गत 10 फरवरी को प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन नवनीत सहगल की अध्यक्षता में पर्यटन भवन में सम्पन्न प्री बिड बैठक में इन उद्योगपतियों के साथ विचार विमर्श हुआ। इसमें पर्यटन और होटल उद्योग से जुड़े अधिकांश प्रोफेशनल्स ने कहा कि यूपी पर्यटन की सम्पत्तियों को लेने में उन्हें प्रसन्नता होगी।  

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि यूपी पर्यटन की प्रदेश में 36 ऐसी सम्पत्तियां हैं जिन्हें लीज पर दिया जाना है। इसके लिए गत 20 जनवरी को विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया था। इसकी अग्रेतर कार्रवाई के तहत ही 10 फरवरी को प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन नवनीत सहगल की अध्यक्षता में प्री-बिड बैठक का आयोजन किया गया था। श्री सहगल ने बताया कि इस बैठक में शामिल अधिकांश फर्मों और कंपनियों ने यूपी पर्यटन की सम्पत्तियों को लेने में रुचि दिखाई है। 

श्री सहगल ने बताया कि इस बैठक में निविदा प्रक्रिया और संभावित समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया। अब आगामी 15 से 17 फरवरी तक प्रातः 10 बजे से पांच बजे तक इच्छुक आवेदक उन इकाइयों का निरीक्षण कर सकते हैं जिन्हें लीज पर दिया जाना है। इस कार्य के लिए टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि आगामी 2 मार्च निर्धारित की गई है।