पत्रकारों पर बढ़ते हमलों पर upsacc ने जताई चिंता 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने एक प्रस्ताव पारित कर सभी मान्यता प्राप्त व श्रमजीवी पत्रकारों को प्रेस क्लब की सदस्यता दिये जाने की मांग की है। इसके अलावा प्रदेश में पत्रकारों पर बढ़ते हमले पर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने गंभीर चिंता जताते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इसी के साथ बलरामपुर में हुए पत्रकार हमले की जांच के लिए समिति ने दो सदस्यीय जांच दल गठित किया है।

मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष प्रांशु मिश्र की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव काजिम रजा ने पेश किया। प्रस्ताव में कहा गया कि प्रेस क्लब का गौरवशाली इतिहास रहा है। साथी पत्रकारों का विभन्न कार्यक्रम की कवरेज व सामाजिक गतिविधियों के कारण वहां आना जाना लगा रहता है। ऐसे में जिन पत्रकारों के आवेदन लम्बित है उन्हें प्रेस क्लब की सदस्यता न दिया जाना न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता है। समिति ने इस प्रस्ताव का सर्वसम्मति से पारित करते हुए अध्यक्ष प्रांशु मिश्र का अधिकृत किया है कि वे इस संबंध में प्रेस क्लब पदाधिकारियों से पत्र-व्यवहार कर आर्हतर पूर्ण करने वाले पत्रकारों को शीघ्र प्रेस क्लब की सदस्यता दिलायें।

विधानभवन के प्रेस रूम में बुधवार को आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में समिति ने इस बात पर भी चिंता जतायी है कि बीते दिनों में पत्रकारों पर हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कल ही जिस तरह लखनऊ में कवरेज के दौरान कैमरामैन पर हमले हुए उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शामली,बुलंदशहर और उसके बाद पंचायत चुनाव की कवरेज के दौरान बलरामपुर में जिस प्रकार एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है उसको समिति ने लोकतंत्र पर हमला करार दिया है। समिति ने वरिष्ठ पत्रकार कुमार सौवीर तथा कार्यकारिणी सदस्य काजिम रजा का दो सदस्यीय जांच दल गठित कर उन्हें बलरामपुर जाकर सही तथ्य पता लगाने तथा विस्तृत रिपोर्ट बनाने की अपेक्षा की है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सरकार पर दबाव बनाया जा सके। समिति ने प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वह तत्काल आवश्यक कदम उठाये। इसके अलावा समिति ने मध्यप्रदेश,राजस्थान व उत्तराखण्ड जैसे राज्यों की भांति प्रदेश में भी पत्रकारों की पेंशन योजना शुरू करने की सरकार से मांग की है। समिति ने पीजीआई की भांति लोहिया आर्युविज्ञान संस्थान व केजीएमयू में भी पत्रकारों के निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय किया है। कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष प्रांशु मिश्र के अलावा सचिव नीरज श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवास्तव,संयुक्त सचिव अजय श्रीवास्तव व सदस्य मुदित माथुर,दीपक गिडवानी,काशी यादव,फैसल फरीद,अभिषेक रंजन,काजिम रजा,जुबैर अहमद तथा आशीष श्रीवास्तव उपस्थित थे।