लखनऊ: ऐसे सभी आज़मीन-ए-हज जो अपना हज फार्म किन्हीं कारणों से जमा नहीं कर सके हैं, जिनके पासपोर्ट जारी होकर अभी मिले नहीं हैं, या जारी नहीं हो सके हैं उन सभी को ध्यान में रखते हुए संसदीय कार्य, नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री के प्रयासों से हज फार्म जमा करने की आखि़री तारीख़ बढ़ा दी गयी है । 

राज्य हज समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार हज-2016 के हज फार्म जमा करने की आखि़री तारीख़ 08-02-2016 से बढ़ाकर 15 फरवरी, 2016 कर दी गयी है। फार्म जमा करने की तारीख़ के साथ-साथ पासपोर्ट जारी होने की आखि़री तारीख भी 15 फरवरी, 2016 कर दी गयी है।  अब 15 फरवरी, 2016 या उससे पूर्व जारी पासपोर्ट जमा किये जा सकेंगे। आज़मीन-ए-हज  पासपोर्ट हासिल कर लें और अपना हज आवेदन फार्म 15 फरवरी, 2016 तक हज कमेटी कार्यालय को ज़रुर दस्तयाब करा दें। 

उ0प्र0 राज्य हज समिति के कार्यालय में अब तक लगभग 40000 फार्म जमा हो चुके हैं जिनकी डाटा एण्ट्री का कार्य पूरा किया जा रहा है। जिन हज आवेदकों के फार्म कम्पूयटर में दर्ज हो गये हैं उनके कवर हेड के मोबाइल नम्बर पर कवर नम्बर एस.एम.एस के माध्यम से पहुॅंच रहा है।

अन्य किसी प्रकार की जानकारी हेतु हेल्पलाइन नम्बर 0522-6591139, 2620980, 2617120 पर सम्पर्क किया जा सकता है।