जनेश्वर मिश्र पार्क, लखनऊ में अन्तर्राष्ट्रीय एग्रीहार्टी प्रदर्शनी का सफल आयोजन

लखनऊ: पी0एच0डी0 चैम्बर द्वारा आयोजित द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय एग्रीहार्टी उ0प्र0 2016 प्रदर्शनी  का तीन दिवसीय कार्यक्रम आज यहां जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ में सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मिशन एवं वोकेशनल एजूकेशन मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री मिश्र ने पी0एच0डी0 चैम्बर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय एग्रीहार्टी टेक0 2016 प्रदर्शनी की सराहना की। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषि क्षेत्र में नई तकनीक का प्रयोग अत्यंत आवश्यक है। नई तकनीक कृषि क्षेत्र में अपनाने पर उपज अधिक होगी और किसान समृद्धशाली होंगे। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार किसानों की खुशहाली एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने तथा उनके चहँुमुखी विकास के लिए कटिबद्ध है। सरकार ने किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष को किसान वर्ष घोषित किया है जिसके तहत शासन द्वारा किसानों को भरपूर सुविधाएं उनके उन्नयन हेतु प्रदत्त की जा रही हैं। 

प्रो0 अभिषेक मिश्र ने प्रर्दशनी के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की प्रशंसा की है। उन्होंने भारत के सभी राज्यों सहित फ्रांस, इजराइल, हालैण्ड, पाकिस्तान एवं इटली आदि देशों के एग्रीहार्टी तकनीक से संबंधित प्रतिभागियों द्वारा कृषि एवं उद्यान में प्रयुक्त की गई नई टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले स्टाल जो प्रर्दशनी में लगाये गये हैं उनकी तारीफ की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा की है कि वे एक-दूसरे की एग्रीहार्टी तकनीक को अपनाते हुए कृषि क्षेत्र में अपेक्षाकृत उपलब्धियां हासिल करें। प्रो0 अभिषेक मिश्र ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया और सराहना की।

प्रो0 मिश्र ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये। श्री मिश्र ने सूचना विभाग, नेडा, इण्डियन आयल कारपोरेशन लिमि0 सहित प्रतिभागियों को यथा पार्क एण्ड देव अथार्टी एल0डी0ए0, ग्रामीण बैंक, नाबार्ड, रुरल पार्टनर टाटा ट्रस्ट, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, सेन्ट्रल बैंक, रुरल मण्डी एवं मण्डी परिषद उ0प्र0, ज्ञान डेरी एण्ड मनीमोर को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया।

पी0एच0डी0 चैम्बर के वरिष्ठ अधिकारी आर0के0 सरन ने प्रो0 अभिषेक मिश्र का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पी0एच0डी0 चैम्बर द्वारा अब प्रत्येक वर्ष इस प्रकार की प्रदर्शनियों का आयोजन किया जायेगा।