लखनऊ। सोशल लाइफ लाइन फाउण्डेशन एवं वैश्य समाज सेवा-उत्तर प्रदेश  के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कुडि़या घाट पर सामाजिक समरसता तहरी भोज, परिवार मिलन महोत्सव, वृक्षारोपण एवं निबन्ध, चित्रकला, मेहदंी व रंगोली आदि विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

मनकामेष्वर मन्दिर की पूज्य श्रीमहन्त देव्या गिरि, नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला, अजय जायसवाल, समाजसेवी भीमसेन बाधवा, आनन्द स्वरुप अग्रवाल, सोशल लाइफ लाइन फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा.अनिल गुप्ता, वैश्य समाज सेवा-उत्तर प्रदेष के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता आदि ने आंवला, रुद्राक्ष, नीम, पीपल आदि औषधीय पौधे लगाये।

कार्यक्रम में सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखने तथा मिलजुलकर राष्ट्र  की प्रगति में सहायक बनने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर सोशल लाइफ लाइन फाउण्डेशन की परिचय विवरणिका का विमोचन भी हुआ।

अतिथियों के सम्मान के साथ ही विविध प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों  आंचल, मानसी, नेहा, गुंजन, गौरी, अथर्व, त्वरित, नन्दिनी, समृद्धि, दिव्या, रिषा, पार्थ, अदिति आदि को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में सोशल लाइफ लाइन फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा.अनिल गुप्ता,  वैश्य समाज सेवा-उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, रेखा जायसवाल, पुष्पा गुप्ता, मीना वाश्र्णेय, सुधा द्विवेदी, कौस्तुभ, प्रेमचन्द गुप्ता, अमित गुप्ता, सी.एल.गुप्ता, संकठा प्रसाद गुप्ता,  दिलीप झिंगरन, अजय कुमार-एडवोकेट, रोहित तिवारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।