मुम्बई। एलएण्डटी फायनेन्स होल्डिंग्स ने चालू वित्तीय वर्ष के समाप्त हुये तीसरी तिमाही और नौ माह के वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। जारी परिणामों के अनुसार तीसरी तिमाही के दौरान सत्रह फीसदी तक समेकित लाभ हासिल किया है और ऋण और एडवांस में तेईस फीसदी तक बढ़ोत्तरी हुयी है। इसी तरह नौ माह की अवधि के लिए समेकित लाभ (अपवाद वस्तुओं को छोड़कर ) सत्रह प्रतिशत तक बढ़ा है। एल एण्ड टी फायनैन्स होल्डिंग्स ने आज बीते 31 दिसम्बर-15 को खत्म हुये क्वार्टर और नौ माह का वित्तीय प्रदर्शन का लेखा-जोखा जारी किया। जिसके अनुसार लोन और एडवांस 31 दिसम्बर-14 के 45,225 करोड़ रुपये की तुलना में 23 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ 55,694 करोड़ रुपये हो गए। यह कृषि उपकरणों के व्यापार में अच्छी खासी नकारात्मक वृद्धि के बावजूद रहा है। इस वृद्धि का कारण हमारे मुख्य फोकस क्षेत्रों अर्थात नवीकरणीय ऊर्जा और सड़कों की चल रही परियोजनाओं; रिटेल बी2बी उत्पाद-हाउसिंग, माइक्रोफायनैन्स और दुपहिया वाहनों में 40 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि का स्वस्थ वितरण रहा है।निवेश प्रबंधन व्यापार के अंतर्गत प्रबंधन के अंतर्गत औसत सम्पत्तियां (एएयूएम) पिछले वर्ष की इसी अवधि के 21,336 करोड़ रुपये की तुलना में 17 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 25,059 करोड़ रुपये हो गई। इक्विटी सम्पत्तियों का हिस्सा कुल एएयूएम का 41 प्रतिशत बढा जो 10,268 करोड़ रूपये तक पहूंच गया जो 37 प्रतिशत वार्षिक बढोतरी है।