लखनऊ। देश की सरहदों पर सैनिक सवा अरब भारतवासियों की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर चौबीस घंटे जमे रहते है इसी तरह देश का किसान कड़ी धूप एवंम हाड़ कपा देने वाली ठंड में दिन रात इस लिए जुटे रहते है कि कोई भी भारतवासी भूखा ना सोए। किसान का सम्पूर्ण जीवन देश को ही अर्पित रहता है। लेकिन आज विडम्बना इस बात की है आजादी के 68वर्षो के बाद भी किसान के हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे है। देश पर राज कर रही सरकारों को किसानों की कोई फ्रिक नहीं है। किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहा है। इसके लिए सरकारें ही दोषी है। उक्त उदगार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने निशातगंज के किसान मंच गेस्ट हाउस में किसान सहायता कोष के शुभारम्भ के अवसर में कहीं। 

ज्ञातव्य हो कि किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष शेखर दीक्षित के जन्म दिवस पर किसान सहायता दिवस बनाने का संकल्प किसान मंच के सदस्यों ने लिया। वहीं आज किसान मंच के सदस्यों ने किसान सहायता कोष का बाक्स लेकर निशातगंज, इंदिरानगर, गोमतीनगर, जगरानी, महानगर, कपूरथला इत्यादि इलाकों में गए। जहां किसान मंच के सदस्यों ने लोगों से अपील की कि वे किसानों के लिए खुल कर दान करें क्योंकि अगर अन्नदाता दुखी रहेंगा तब तक देश खुशहाल नही हो सकता। संगठन मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि किसान सहायता कोष की कमान मीडिया प्रभारी अजय श्रीवास्तव को दी गई।