सरकार कर्मचारियों के निस्तारण में अव्वलः राजेश यादव
लखनऊ। सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के कार्यालय के जीर्णोद्वार में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य प्रदूषण बोर्ड के सदस्य राजेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों के हितों के प्रति सजग है। उन्होंने कहा कि जितना कुछ इस सरकार ने किया उतना किसी सरकार ने राज्य कर्मिकों का भला नही किया। यह सरकार हर संवर्ग के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग प्रदेश के ड्राइंग संवर्ग की समस्याओं के लिए वह मुख्यमंत्री जी से आग्रह करेंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष यदुवीर सिंह ने सम्बोधित करते हुए एकता पर बल दिया और कहा कि बिना एकता के हम अपनी मांगों का निस्तारण नही करा पाएगें।
इस दौरान सभी विभागों से उपस्थित हुए ड्राइंग संवर्ग के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष जी.के. श्रीवास्तव और महासचिव अमरजीत मिश्रा ने मुख्य मांगों की जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइंग संवर्ग के अनुरेखक के पद की 1जनवरी 1986 से व्याप्त वेतन विसंगति दूर करके 1.जनरी 2006 से वेतनमान-5200-20200, ग्रेड वेतन-रू. 2400.00 स्वीक‘त किया जाये,ड्राइंग संवर्ग के प्रारूपकार@मानचित्रकार के पद की 1जनवरी1986 से व्याप्त वेतन विसंगति दूर करके1जनवरी2006 से वेतनमान-9300-34800, ग्रेड वेतन-रू. 4200.00 स्वीक‘त किया जाये। ड्राइंग संवर्ग के संगणक@अवर अभियन्ता (प्राविधिक) के पद की वेतन विसंगति दूर करके 1जनवरी 2006 से वेतनमान-9300-34800, ग्रेड वेतन-रू. 4800.00 स्वीकृत किया जाये।