शहज़ाद ने अफ़ग़ानिस्तान के लिए जड़ा पहला टी20 शतक
शारजाह: अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने नाबाद 118 रन की पारी खेलकर टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास का चौथा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया जिससे उनकी टीम ने जिंबाब्वे को 81 रन से रौंद कर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली।
सलामी बल्लेबाज शहजाद ने 67 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और 8 छक्के मारे और इसके साथ ही इस प्रारूप में अफगानिस्तान की ओर से पहले शतक भी जड़ा। शहजाद ने दो हफ्ते पहले जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में भी नाबाद 131 रन की पारी खेली थी। शहजाद की पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शहजाद से अधिक की पारी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (156), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (123) और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (119) ने खेली। है। इसके जवाब में जिंबाब्वे की टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 34 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। हैमिल्टन मसाकाद्जा की 63 रन की पारी के बावजूद टीम 18.1 ओवर में 134 रन पर ढेर हो गई। मसाकाद्जा के अलावा पीटर मूर (35) और तेंडाई चिसोरो (10) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। अफगानिस्तान की ओर से आमिर हमला ने 15, दवलत जादरान ने 21 जबकि सैयर शिरजाद ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।