लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फोन कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। 

राजभवन में लोकायुक्त एन0के0 मेहरोत्रा, राजस्व परिषद के अध्यक्ष ए0के0 गुप्ता, मुख्य सचिव आलोक रंजन, मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी, राज्य निर्वाचन आयुक्त एस0के0 अग्रवाल, आर्मी कमाण्डर जनरल बी0एस0 नेगी, नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सांसद कौशल किशोर, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव विधान सभा पी0के0 दुबे, प्रबन्ध निदेशक (लखनऊ मेट्रो) कुमार केशव सहित अन्य विभागों के प्रमुख सचिव एवं सचिवगण, जिलाधिकारी लखनऊ राजशेखर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ राजेश पाण्डेय, विश्वविद्यालयों के कुलपति, संस्थानों के निदेशक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण, पत्रकारगण, अनेक कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी, छात्र-छात्रायें तथा गणमान्य नागरिकों आदि ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाई दी।

श्री नाईक ने सभी का स्वागत करते हुए नये साल की बधाई दी कि नया वर्ष सभी के लिये सुख, समृद्धि और समाधान लेकर आये। उन्होंने आज के अवसर पर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का आह्वान किया। नये वर्ष में हम यह विचार करें कि बीते वर्ष में यदि कोई कमी रह गई हो तो नये उत्साह के साथ उसे चुनौती मानते हुए इस वर्ष पूरा करने की कोशिश करें। उन्होंने प्रदेश एवं देश के विकास के लिये नई सोच विकसित करने पर जोर दिया। 

इससे पूर्व राज्यपाल ने राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भेंट की तथा उन्हें व उनके परिजनों को नववर्ष की बधाई दी।