लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी द्वारा मौलाना सैयद क्लब आबिद मरहूम पर निराधार और झूठे आरोपों की निंदा करते हुए अंजुमनए हुसेनिया कदीम और अंजुमनए फरोगए रजाइए इस्लाम के सदस्यों ने कहा कि मौलाना सैयद क्लब आबिद के व्यक्तित्व और इज्जत पर यदि निराधार और झूठा आरोप लगाकर आहत करने की कोशिश की जाएगी तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौलाना सैयद क्लब आबिद साहब की ईमानदारी, शिक्षा और एकता के प्रयासों से हर कोई परिचित है। उन्होंने हमेशा क़ौम व मिल्लत के कल्याण और विकास के लिए काम किया और अजादारी आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे लोगों पर शिकंजा कसे और लगाम लगाए जो मुसलमानों की महान हस्तियों की निन्दा की नाकाम कोशिश करते हैं अगर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो अन्जूमनें ये समझेंगी कि यह सब सरकार की मर्जी से हो रहा है। मौलाना सैयद क्लब आबिद के व्यक्तित्व और ईमानदारी को समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव अच्छी तरह जानते हैं उन्हें पार्टी में ऐसे लोगों को नहीं रखना चाहिए जो उलमा का अपमान करें और जो पार्टी की छवि लगातार खराब कर रहे हैं ।अन्जुमनों ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच कराए ताकि जो आरोप लगाए जा रहे हैं उनकी सच्चाई जनता पर खुलकर सामने आए और खुद आरोप लगाने वाले की ईमानदारी भी साबित हो।

इस अवसर पर सैयद वसी हैदर, नसीर आलम के साथ दोनों संघों के सदस्य मौजूद रहे।