पेट्रोल-डीज़ल के दामों में मामूली कमी
नई दिल्ली: साल 2015 जाते जाते आम आदमी को थोड़ी राहत दे गया। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। पेट्रोल जहां 63 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है वहीं डीजल के दामों में भी 1.06 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है। बदले हुए दाम गुरुवार आधी रात से लागू होंगे।
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुये यह ईंधन मूल्यों में इस महीने की तीसरी कटौती है।
इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कहा कि दिल्ली में गुरुवार मध्यरात्रि से पेट्रोल का दाम 59.35 रुपये लीटर रह जाएगा। अभी यह 59.98 रुपये लीटर है। इसी तरह डीजल का दाम 46.09 रुपये से घटकर 45.03 रुपये प्रति लीटर पर आ जाएगा।
इससे पहले 16 दिसंबर को पेट्रोल के दाम 50 पैसे लीटर और डीजल के 46 पैसे लीटर घटाए गए थे। वहीं एक दिसंबर को पेट्रोल कीमतों में 58 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी।