लखनऊ: देश भर के कई पूर्व दिग्गज एथलीट 14 से 16 जनवरी तक होने वाली 41वीं अखिल भारतीय विद्युत परिषद एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देश भर की विभिन्न विद्युत परिषद की इकाईयों से प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर के सिंथेटिक एथलेेटिक्स ट्रैैक पर होगी । 

यह जानकारी देतेे हुये प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष आरएन यादव, निदेशक (काप्र एंव प्रशा), यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड तथा आयोजन सचिव संजीव कपूर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 14 जनवरी को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन यूपी  पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विशाल चौहान करेंगे जबकि समापन व  पुरस्कार वितरण संजय अग्रवाल, (अध्यक्ष, यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड) के हाथों होगा । 

प्रतियोगिता में मेजबान यूपी पावर सेक्टर सहित पंजाब पावर कारपोरेशन लिमिटेड, हरियाणा पावर स्पोट्र््स ग्रुप, महा ट्रान्सको, महा जेनको, असम, केरल राज्य विद्युत परिषद, तेलाॅगना जेनरेशन कारपोरेशन,केपीटीसीएल, कर्नाटक, उत्तराखण्ड, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल की टीमें प्रतिभाग करेंगी। 

 

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली यूपी पावर सेक्टर की टीम में  विक्रम सिंह (मध्यांचल, लखनऊ), ओमराज सिंह, (पश्चिमांचल, मेरठ), योगेश कुमार, (पश्चिमांचल, मेरठ), संजय कुमार, (पश्चिमांचल, मेरठ), बालेष्वर प्रसाद, (पश्चिमांचल, मेरठ), एएन राय, (ओबरा) , गौतम भारती (ओबरा) , सुरेन्द्र प्रसाद, (ओबरा) , गंगा सागर (पूर्वांचल, वाराणसी), विजय कुमार प्रजापति, (पूर्वांचल, वाराणसी), प्रमोद कुमार यादव (अनपरा) और चन्द्रभान (पनकी) का चयन किया गया है ।