यूटीआई डिविडेंड यील्ड फंड ने घोषित किया 5.50 फीसदी कर मुक्त लाभांश
मुंबई: यूटीआई डिविडेंड यील्ड फंड ने लाभांश विकल्प-मौजूदा प्लान और लाभांश विकल्प-डायरेक्ट प्लान के तहत 5.50 प्रतिशत (10 रू अंकित मूल्य पर प्रति यूनिट 0.50 रू) कर मुक्त लाभांश की घोषणा की है। लाभांश भुगतान के कारण स्कीम के लाभांश विकल्प-मौजूदा प्लान और लाभांश विकल्प-डायरेक्ट प्लान की एनएवी भुगतान उतना कम होगी।
रिकाॅर्ड तिथी पर यूटीआई डिविडेंड यील्ड फंड के सभी यूनिट धारक, जो लाभांश विकल्प-मौजूदा प्लान और लाभांश विकल्प-डायरेक्ट प्लान के तहत पंजीकृत हैं, वे इस लाभांश के हकदार होंगे। वे भी निवेशक लाभांश के हकदार होंगे, जो स्कीम के लाभांश विकल्प-मौजूदा प्लान और लाभांश विकल्प-डायरेक्ट प्लान में रिकाॅर्ड तिथी की कट आॅफ तिथी को या उससे पहले शामिल होते है।
22 दिसम्बर 2015 को यूटीआई डिविडेंड यील्ड फंड की एनएवी लाभांश विकल्प-मौजूदा प्लान के तहत 15.1384 रू और लाभांश विकल्प-डायरेक्ट प्लान के तहत 16.1758 रू था।