आई.टी., ई-गवर्नेन्स पर सरकार कर रही है उल्लेखनीय काम: मुख्य सचिव
‘‘इलेक्ट्रानिक डिलीवरी आॅफ सर्विसेज-एक नई शुरूआत’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ: प्रदेश में जन सेवा केन्द्रों के संचालन की नई व्यवस्था के अन्तर्गत 31दिसंबर 2015 तक नव चयनित डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर्स (डी.एस.पी.) तथा सम्बन्धित जनपदों के मध्य अनुबन्ध हस्ताक्षरित किये जाने की प्रक्रिया को सुगम बनाना तथा आई.टी. एवं इलेक्ट्रानिक्व विभाग द्वारा कार्यान्वित किये जा रहे नवीन इनिशियेटिव्स के बारे जानकारी देने के उद्देश्य से सेन्टर फाॅर ई-गवर्नेन्स, आई.टी. एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग, उ0प्र0 द्वारा ‘‘इलेक्ट्रानिक डिलीवरी आॅफ सर्विसेज-एक नई शुरूआत’’ नामक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज होटल रेनाईसा में किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन आलोक रंजन, मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने प्रदेश में आई.टी. एवं ई-गवर्नेन्स के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाली जिसमें मुख्यतः आई.टी. सिटी की स्थापना, इलेक्ट्रानिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना, मेरठ, आगरा, कानुपर, गाजियाबाद एवं गोरखपुर में आई.टी. पार्कों की स्थापना एवं प्रदेश के नागरिकों को शासकीय सेवायें पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के सम्बन्ध में अवगत कराया। इसके अतिरिक्त वर्तमान में इलेक्ट्रानिक माध्यम से दी जा रही सेवाओं को बढ़ाये जाने पर जोर दिया।
प्रमुख सचिव, आई.टी. एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग, उ0प्र0 शासन राजेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रदेश में आई.टी. इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थापना, हाई स्पीड इन्टरनेट कनेक्टिविटी को सभी ग्राम पंचायतों तक पहुचाना तथा इलेक्ट्रानिक डिलीवरी आॅफ सर्विसेज के माध्यम से आम जनमानस को किस प्रकार लाभ पहुंच रहा है के बारे में बताया इसके अतिरिक्त जन सेवा केन्द्रों के संचालन की नयी व्यवस्था के अन्तर्गत प्रत्येक दो ग्राम पंचायतों के मध्य एक जन सेवा केन्द्र खोले जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया।
कार्यशाला में 03 जनपदों यथा-फैजाबाद, लखनऊ और बाराबंकी जनपदों के नव चयनित डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर्स के प्रतिनिधियों तथा सम्बन्धित जनपदों के नामित अधिकारियों के मध्य अनुबन्ध हस्ताक्षरित किये गये। नई डी.एस.पी. व्यवस्था के अन्तर्गत प्रदेश के 70 जनपदों में क्रमशः 21 जनपद मै0 श्रेयी सहज ई-विलेज लि0, 21 जनपद मै0 सी.एम.एस. कम्प्यूटर्स लि0, 20 जनपद मै0 वयम टैक्नोलाॅजी लि0, 4 जनपद मै0 आई.ए.पी. कम्पनी प्रा0 लि0, 3 जनपद मै0 श्री राम मूर्ति इन्जिनियरिंग साल्यूशन्स तथा 1 जनपद मै0 के. एण्ड डी. इन्जिनियर्स एण्ड कन्सल्टेन्ट्स को प्राप्त हुये है। इसके अतिरिक्त शेष 5 जनपदों में जन सेवा केन्द्रों का संचालन आई.टी. एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के अधीन संस्था ई-सुविधा द्वारा किया जायेगा।
कार्यशाला में संजय शर्मा, हेड, एस.ई.एम.टी., उत्तर प्रदेश द्वारा जनपदों से आयें ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर्स को अपने-अपने जनपदों में अनुबन्ध हस्ताक्षरित किये जाने की प्रक्रिया से अवगत कराया तथा शैलेस श्रीवास्तव, एन.आई.सी. द्वारा उक्त के सम्बन्ध में टैक्नीकल इन्टीग्रेशन की प्रक्रिया से अवगत कराया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जनपदों में अनुबन्ध हस्ताक्षरित किये जाने की प्रक्रिया को सुगम बनाना है तथा आई.टी. एवं इलेक्ट्रानिक्व विभाग द्वारा कार्यान्वित किये जा रहे नवीन इनिशियेटिव्स के सम्बन्ध में अवगत कराना है।