आगरा में पहले ’’उ0प्र0 एनआरआई दिवस’’ का आयोजन 4 से 6 जनवरी तक
सर्किट हाउस में अधिकारीयों की उच्च स्तरीय मीटिंग, तैयारी की समीक्षा
आगरा: उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव की प्रेरणा से 4 से 6 जनवरी, 2016 तक ऐतिहासिक ताजनगरी आगरा में आयोजित किए जा रहे प्रथम ’’उ0प्र0 एनआरआई दिवस’’ को सुगमता एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रमुख सचिव एनआरआई विभाग संजीव सरन ने सर्किट हाउस में आयोजित एक उच्च स्तरीय तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अप्रवासी भारतीयों एवं उनकी मातृभूमि के बीच सम्बंधों को और प्रगाढ़ करने और प्रदेश के चहुमुखी विकास में उनकी सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रथम बार एन0आर0आई0 दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक एनआरआई दिवस में कनाडा, अमेरिका, जर्मनी, सिंगापुर, फिजी एवं मिडिलईस्ट देशों के लगभग 150 अप्रवासी भारतीयों की सहभागिता की सम्भावना है तथा प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा इस प्रथम त्रिदिवसीय एन0आर0आई0 दिवस का उद्घाटन 4 जनवरी, 2016 को किया जायेगा जिसमें प्रदेश सरकार तथा अप्रवासी भारतीयों के मध्य 8 (एम0ओ0यू0) मेमोरम आफ अन्डरस्टेन्डिंग हस्ताक्षरित होंगे।
बैठक में एन0आर0आई0 दिवस के सफल आयोजन हेतु गठित उच्च स्तरीय अनुश्रवण समिति सहित आयोजन समिति, प्रचार प्रसार समिति, आमंत्रण समिति, प्रदर्शनी आयोजन समिति, स्थलीय भ्रमण/स्थानीय यात्रा समिति के क्रियाकलापों एवं उनकी कार्य योजनाओं पर विचार विमर्श उपरान्त प्रमुख सचिव एन0आर0आई0 विभाग/अध्यक्ष आयोजन समिति श्री संजीव सरन ने सभी समितियों के अध्यक्षों एवं सदस्यगणों को विभिन्न गठित समितियों की क्रियाशीलता बढ़ाकर इस प्रथम एनआरआई दिवस का सफल, ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व आयोजन करने के निर्देश सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन ने बताया कि प्रथम ’’उ0प्र0 एनआरआई दिवस’’ के आयोजन में प्रतिभाग करने वाले प्रदेश के अप्रवासी भारतीयों को राज्य की वर्तमान स्थिति, प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत कराने, राज्य सरकार की प्रचलित व प्रस्तावित महत्वाकांक्षी अवस्थापना एवं सामाजिक परियोजनाओं के दृष्टावलोकन तथा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले अप्रवासी भारतीयों को निकट के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था कराने के लिए प्रदर्शनी आयोजन समिति तथा स्थलीय भ्रमण/स्थानीय यात्रा आयोजन समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्र्रम स्थल होटल आई0टी0सी0 मुगल शेरेटन, आगरा में सूचना विभाग द्वारा एक फोटो प्रदर्शनी लगाई जा रही है जिसमें आजादी के पूर्व तक के महानुभावों से संबंधित चित्र, प्रमुख विदेशी राजनयकों एवं उद्यमियों की मा0 मुख्यमंत्री जी से भेंट एवं विकास कार्यक्रमों के चित्रों का संकलन प्रदर्शित किया जायेगा। इसी प्रकार के प्रदर्शनी स्टाल्स विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जायेंगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कियाा जायेगा।
बैठक में प्रदेश शासन के सचिव वोकेशनल एजूकेशन भुवनेश कुमार, विशेष सचिव एन0आर0आई0 कंचन वर्मा, सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन, जिलाधिकारी आगरा पंकज कुमार, जिलाधिकारी मथुरा राजेश कुमार, एसएसपी आगरा डा0 प्रीतिन्दर सिंह, निदेशक आई0टी0 उद्योग बन्धु लखनऊ पंकज अरोड़ा सहित वन संरक्षक विश्नु सिंह, संयुक्त निदेशक उद्यान आर0पी0 सिंह सहित उद्योग, शिक्षा, पंचायती राज, संस्कृति, चिकित्सा, पर्यटन, फिक्की नई दिल्ली के अधिकारी तथा उद्यमी आदि उपस्थित थे।