एलडीए कोचिंग सेंटर के ज़ीशान विश्व कप अंडर-19 टीम में चयनित
लखनऊ: एलडीए कोचिंग सेंटर लखनऊ के ज़ीशान अंसारी का विश्व कप अंडर-19 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पूर्व एलडीसीसी के अक्षदीप नाथ भी विश्व कप अंडर-19 में टीम इंडिया की नुमाइंदगी कर चुके हैं। ज़ीशान को बांग्लादेश में खेले गए तीन देशों के टूर्नामेंट और श्रीलंका में खेली गयी त्रिकोणीय श्रंखला में बेहतरीन प्रदर्शन के फलस्वरूप विश्व-कप टीम में जगह मिली है। टीम की कप्तानी झारखण्ड के विकेटकीपर बैट्समैन ईशान किशन और उपकप्तानी दिल्ली के बायें के विकेट कीपर बैट्समैन ऋषभ पंत को सौंपी गयी है।
ज़ीशान के चयन पर एलडीए कोचिंग सेंटर लखनऊ के मुख्य कोच गोपाल सिंह बहुत उत्साहित हैं, उन्हें उम्मीद है कि उनका यह शिष्य अपनी लेग ब्रेक गेंदबाज़ी से टीम को चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एलडीए कोचिंग सेंटर समीर मिश्रा ने भी ज़ीशान के उज्जवल भविष्य कामना की। उन्होंने कहा कि ज़ीशान में एक उच्च स्तरीय लेग ब्रेक गेंदबाज बनने के सारे गुण मौजूद हैं ।
भारत को ऑस्ट्रेलिया,न्यूज़ीलैंड और नेपाल के साथ ग्रूप डी में रखा गया है। उसका पहला मुकाबला मीरपुर में आस्ट्रेलिया से होगा।