लखनऊ: अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 30 दिसम्बर कर दी गई है। अभ्यर्थी पंजीकरण 23 दिसम्बर तक कर सकेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सर्वर में आई तकनीकी दिक्कत के कारण तारीख बढ़ाई गई है। 

पंजीकरण 18 दिसंबर को बंद कर दिया गया था लेकिन फीस जमा होने में आ रही सर्वर की दिक्कतों के कारण पंजीकरण भी खोला गया है। पंजीकरण 22 दिसंबर की दोपहर से 23 दिसंबर शाम 6 बजे तक कराया जा सकेगा। फीस 29 दिसम्बर तक जमा की जा सकेगी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर शाम छह बजे तक है। 

ऑनलाइन आवेदन में हुई गलतियों को दूर करने के लिए 31 दिसम्बर दोपहर में वेबसाइट खोली जाएगी और संशोधन 4 जनवरी, 2016 को शाम छह बजे तक किए जा सकेंगे। 

बैंक के सर्वर में आई दिक्कतों के कारण 20 दिसम्बर से ऑनलाइन फीस जमा होने में दिक्कत आ रही थी और बैंक में इस कारण बहुत भीड़ जमा हो गई। वहीं ऑनलाइन फीस जमा होने के बाद भी आवेदन पूरे नहीं हो पा रहे थे। अभ्यर्थियों की नाराजगी और परेशानी को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि बढ़ाई गई है।