रूस के अस्पताल में लगी भीषण आग से 22 की मौत
मॉस्को। रूस के एक न्यूरोलॉजिकल हॉस्पिटल में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। हादसा सेंट्रल रूस के वोरोनेज रीजन में हुआ। शुरुआती जांच में खराब वायरिंग को आग का कारण माना जा रहा है।
हॉस्पिटल अथॉरिटी ने बताया कि इलेक्ट्रिकल सिस्टम में आई खराबी के कारण आग लगी है। वहीं आग इतनी भीषण थी कि एक मंजिला छत भी गिर गई। आग इमारत के 600 वर्गमीटर हस्से को अपनी चपेट में ले लिया था। उस वक्त हॉस्पीटल में 70 लोग मौजूद थे। जिसमें 4 मेडिकल स्टाफ भी था। वहीं अस्पताल में 29 मरीज ऐसे थे, जो कि बेड से उठ नहीं सकते थे। वहीं राहत और बचाव टीम ने 57 लोगों को अस्पताल से निकाल लिया। वहीं हादसे में 19 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
लोकल इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने खराब वायरिंग के साथ-साथ आग फैलने के पीछे हॉस्पिटल अथॉरिटी के लापरवाह रवैए को जिम्मेदार माना है। एक्सपट्र्स की टीम मौके पर इस पूरे मामले की जांच कर रही है।