महाभारत फेस्टिवल में ‘द्रोपदीः अन्तर्कथा’ का मंचन
लखनऊ: अपनी तरह के पहले ‘महाभारत फेस्टिवल’ के तहत कल अंजलि कला प्रदर्शनी , सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य नाटिका, ‘द्रोपदीः अन्तर्कथा’ पंडवानी गायन, क्राफ्ट-कुजीन मेला व स्कूली विद्यार्थियों के लिए स्पाॅट पेचिटंग कम्पटीशन आदि का आयोजन 19 से 21 दिसम्बर तक किया जा रहा है।
इस अवसर पर 19 दिसम्बर की शाम द्रोपदी ड्रीम ट्रस्ट और कल्चरल क्वेस्ट संस्था के संयुक्त प्रयासों से नृत्य नाटिका ‘द्रोपदीः अन्तर्कथा’ का मंचन पर्यटन भवन सभागार में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के बारे में प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए कल्चरल क्वेस्ट की प्रमुख नृत्यांगना सुरभि सिंह ने बताया कि नृत्य नाटिका, ‘द्रोपदीः अन्तर्कथा’ की परिकल्पना व आलेख ड्रीम ट्रस्ट की चेयरपरसन नीरा मिश्रा की है जबकि कोरियोग्राफी व प्रस्तुति सुरभि सिंह टण्डन की होगी। उन्होंने बताया कि शास्त्रीय नृत्य कथक पर आधारित नृत्य नाटिका ‘द्रोपदी: अन्तर्कथा’ में द्रोपदी की भूमिका वह स्वयं निभाएंगी और श्रीकृष्ण् की भूमिका में दिवंगत कथक गुरु क पुत्र व युवा कथक नर्तक अनुज मिश्र नज़र आएंगे। उन्होंने बताया कि प्रस्तुति को नारी सषक्तीकरण के एक उदाहरण के रूप में दर्शकों के सामने रखने का सुंदर यत्न इस नृत्य नाटिका में किया गया है।