नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के तल्ख रिश्तों में एक बार फिर से नरमी आना शुरू हो गई है। पीएम मोदी की पेरिस में शरीफ से मुलाकात, रूस के उफा समझौता, सुषमा स्वराज के पाक दौरे के बाद अब दोनों देशों के विदेश सचिव अगले महीने मुलाकात करेंगे। इस बात की जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दी है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने इस संबंध में नेशनल असेम्बली में शुक्रवार को एक विस्तृत बयान दिया है। सरताज अजीज का ये बयान भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान दौरे के बाद आया था।

सुषमा स्वराज अफगानिस्तान मंत्रिस्तरीय सम्मेलन हार्ट ऑफ एशिया में शामिल होने के लिए बीते दिनों इस्लामाबाद गई थीं जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात की थी। इस मुलाक़ात के बाद एक साझा बयान जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि भारत और पाकिस्तान समग्र वार्ता के लिए तैयार हैं।