मुंबई। 17 साल के युवा बल्लेबाज अरमान जाफर ने लगातार तीन दोहरे शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। मुंबई के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के भतीजे अरमान ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में मंगलवार को कर्नाटक के खिलाफ दोहरा शतक उड़ाते हुए यह कारनामा किया। उन्होंने पिछले पांच मैचों में लगातार तीन दोहरे समेत लगातार चार शतक उड़ाए।

पांच मैच में उन्होंने 223.75 की हैरतअंगेज औसत से 895 रन बनाए हैं और रनों के मामले में नंबर वन है। इस टूर्नामेंट में उनके नाम सबसे ज्यादा छक्के भी है। अरमान ने रन बनाने के साथ ही अपनी ऑफ ब्रेक गेंदबाजी के बूते नौ विकेट भी झटके हैं और इस प्रदर्शन के बूते मुंबई ग्रुप ए में टॉप पर है। अपने इस धांसू प्रदर्शन के बूते उन्होंने अगले साल बांग्लादेश में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है।

अरमान ने कूच बिहार ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ 174, मध्य प्रदेश के खिलाफ 224, ओडिशा के खिलाफ 223 और कर्नाटक के खिलाफ नाबाद 218 रन बनाए। बड़ौदा के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 56 रन बनाए थे और यह इकलौता मैच था जब वे सैंकड़े तक नहीं पहुंच पाए थे। वे सबसे पहले 2010 में उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल की ओर से खेलते हुए 498 रन की पारी खेली। यह भारतीय स्कूल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है।

अरमान के लगातार तीन दोहरे शतक और चार शतक का रिकॉर्ड काफी अहम है क्योंकि दुनिया में कहीं भी ऐसा नहीं रिकॉर्ड नहीं बना है। हालांकि वनडे में कुमार संगकारा ने और टेस्ट में एवर्टन वीक्स, राहुल द्रविड़, यूनिस खान, जैक फिंग्लटन और एलन मेलविले ने लगातार चार टेस्ट शतक जड़े हैं। कोई भी खिलाड़ी लगातार तीन दोहरे शतक नहीं लगा पाया है।