एचडीएफसी बैंक का राष्ट्रीय “रक्तदान अभियान” 11 दिसंबर को
मुंबई: एचडीएफसी बैंक 11 दिसंबर को देश भर में रक्तदान अभियान का आयोजन करेगा। बैंक देश भर के 930 शहरों और कस्बों में 2,000 से अधिक केंद्रों में रक्तदान शिविरों की स्थापना करेगा। इस साल से एचडीएफसी बैंक कंपनियों के पास भी जा रहा है और उनके परिसरों में रक्तदान शिविर लगा रहा है। इस पहल में 200 से अधिक कंपनियों ने सहभागिता की है, जिनमें भारतीय उद्योग जगत के कुछ सबसे बड़े नाम भी शामिल हैं।
एचडीएफसी बैंक तीन साल से कॉलेज परिसरों में भी रक्तदान शिविरों की स्थापना करता रहा है। कॉलेजों में युवाओं की सकारात्मक प्रतिक्रिया से उत्साहित हो कर एचडीएफसी बैंक इस साल 750 से अधिक कॉलेज परिसरों में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगा। एचडीएफसी बैंक के रक्तदान अभियान में हिस्सा लेने वाले कॉलेज छात्रों की संख्या 2012 के 20,507 से बढ़ कर 2013 में 41,304 और 2014 में 67,871 हो गयी थी।
बैंक ने इस अभियान में तकनीकी सहायता के लिए 2000 से अधिक स्थानों पर स्थानीय अस्पतालों और और ब्लड बैंकों से तालमेल किया है।