यौनिक हिंसा पर लगाम लगाने के लिए ड्राइवर, कंडक्टरों को प्रशिक्षण
लखनऊ: उत्तर प्रदेश महिला सम्मान प्रकोष्ठ एक्शन ऐड एवं यह एक सोच फाउंडेशन मिलकर महिला हिंसा के विरुद्ध सैफ सफर – सफर में सुरक्षा सम्मान भी नामक चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज तीसरे दिन लखनऊ सिटी बस सर्विस परिवहन विभाग डिपो विभूति खंड , गोमती नगर के बस चालकों और कंडक्टरों के लिए कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें 100 बस ड्राइवर और कंडक्टरों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि परिवहन विभाग, लखनऊ सिटी बस सर्विस के महाप्रबंधक ए० रहमान थे ।
कार्यशाला में प्रशिक्षक (सेफ सफर )ज़ीशान ने जेंडर संबंधित जानकारी दी विभिन्न गतिविधियों एवं खेलो क माध्यम से उनकी जेंडर पर समझ को बढ़ाया और हिंसा कितने प्रकार की होती हैं महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा पर साझी समझ बनाई
डी जी पी उत्तर प्रदेश महिला सम्मान प्रकोष्ठ सुतपा सान्याल ने महिलाओं के विरुद्ध हिंसा से सम्बंधित कानून बताये और हिंसा के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने को कहा , साथ ही सार्वजानिक यातायात के साधन के रूप में बस को महत्वपूर्ण साधन बताया और बस ड्राइवर और कंडक्टरों को स्टेकहोल्डर के रूप में देखने पर प्रकाश डाला।
मुख्यातिथि के रूप में परिवहन विभाग, लखनऊ सिटी बस सर्विस के महाप्रबंधक ए० रहमान ने कहा की सिटी बस सर्विस के सभी विभाग के सदस्य इस अभियान का पूरा सहयोग करेंगे और बस ड्राइवर और कंडक्टरों से कहा कि अगर उनकी बस में कोई घटना घटित होती है तो वह पुलिस का सहयोग ले विभाग उन का सहयोग करेगा ।
एक्शनएड से खालिद ने 100 नंबर के महत्व को बताया और उत्तर प्रदेश महिला सम्मान प्रकोष्ठ के ऑनलाइन रिपोर्ट प्रक्रिया विकल्प की जानकारी दी साथ ही फ़ोन नंबर 945440119 पर फ़ोन कर के वे सहायता ले सकते हैं
यह एक सोच (यस ) फाउंडेशन के शारिक ने बताया की दुबग्गा के सिटी बस सर्विस डिपो के साथ भी यह कार्यशाला किया जाये गए और साथ ही ऑटो टैम्पो चालकों साथ भी होगी।