यूपी के तीन पहलवान फाइनल में
-40वीं अखिल भारतीय विद्युत परिषद् कुष्ती प्रतियोगिता शुरू
लखनऊ। यूपी के बिजेंद्र सिंह (57 किग्रा), शिवधनी सिंह (70 किग्रा) व अर्जुन प्रसाद यादव (86 किग्रा) ने 40वीं अखिल भारतीय विद्युत परिषद कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन अपने-अपने भार वर्गों में शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ‘शुरू हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसके अग्रवाल (निदेशक-वित्त, यूपीपीसीएल) ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राधेमोहन (निदेशक, कार्मिक व अध्यक्ष प्रतियोगिता समिति), श्री रामविशाल पांडे (निदेशक कार्मिक, उत्पादन निगम), प्रदीप टंडन ( निदेशक, तकनीकी, मध्यांचल), संजीव कपूर (मुख्य क्रीड़ा अधिकारी) व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एलआर पटेल उपस्थित रहे।
आज के परिणाम :
57 किग्राः-
एससी पुजारी (महाराष्ट्र डिस्काम) ने अजमेर (हरियाणा) को, बिजेंद्र सिंह (यूपी) ने एच जे.मोमिन (महाराष्ट्र ट्रांसको) को तथा राजेष सोधिया ने रविंदर नाथ (पीएसपीसीएल) को हराया।
70 किग्र्राः-
षिवधनी सिंह (यूपी) ने एवी राठौर को व शेर सिंह (पीएसपीसीएल) ने राकेष कुमार (डीटीएल) को हराकर फाइनल में जगह बनाई जबकि एवी राठौर (जेनको) व पवन कुमार (हरियाणा) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
86 किग्राः-
लोकेष षर्मा (बीएसईएस, दिल्ली) और अर्जुन प्रसाद यादव (यूपी) ने फाइनल में जगह बनाई जबकि जगदेव सिंह (पीएसपीसीएल) व आरआर विष्वास (जेनको) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।