टीले वाली मस्जिद पर मुलायम की लम्बी उम्र की दुआ
लखनऊ: मुलायम सिंह यादव का 77वां जन्म दिन टीले वाली मस्जिद पर महानगर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, लखनऊ द्वारा मनाया गया कार्यक्रम में डाॅ0 फिदा हुसैन अंसारी के साथ युवा नेता मो0 आजम खान, एडवोकेट भी शरीक हुये।
इस मौके पर बोलते हुये डाॅ0 फिदा हुसैन अंसारी ने मा0 मुलायम सिंह यादव का शुक्रिया अदा करते हुये कहा कि देश की जनता के सामने सबसे बड़ी चुनौती सम्प्रदायिकता है। जो अल्पसंख्यकों के लिये सबसे बड़ा खतरा है। मौजूदावक्त में मुलायम सिंह यादव ऐसे इकलौते नेता है जो अल्पसंख्यकों की हित रक्षा के साथ-साथ सर्व समाज को साथ लेकर चलने की क्षमता रखते है। नेता जी हिन्दूस्तान के सेक्लुरिजम के सबसे बड़े लम्बरदार है हमारी दुआ है कि हमेशा सेहतमन्द रहे। इस मौके पर टीले वाली मस्जिद के शाही इमाम फजल-उर-रहमान वायज़ी के द्वारा केक काटकर जन्म दिन मानया गया। इमामसाहब ने साथ में दुआ करायी उन्होंने मा0 मुलायम सिंह यादव की सेहत एवं लम्बी उम्र की दुआ की। उक्त कार्यक्रम में केक के साथ-साथ लड्डू एवं फल का वितरण किया गया। इस मौके पर मो0 आजम खान, एडवोकेट, मीडिया प्रभारी, समाज वादी अल्पसंख्यक सभा उ0प्र0 ने माननीय मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक जीवन के संघर्षों पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि माननीय नेता जी मात्र 28 वर्ष की उम्र में विधायक हो गये थे तथा प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री एवं केद्र सरकार के रक्षामंत्री के रूप उनके राजनीतिक संघर्ष तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मो0 शाह आलम, महानगर अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा लखनऊ ने किया।
इस मौके पर जामा मस्जिद उजरियाओं के इमाम हाफि़ज सईद साहब, टीलेवाली मस्जिद के नायब इमाममौलाना फजले मन्नान साहब, फाकिर सिद्दिकी प्रेम प्रकाश वर्मा, हनीफ खान, मो0 आजम खान, मोजीब-उर-रहमान बब्लू, मो0 जमाल खान, मो0 शरजील, उसमान अहमद खान, नसीम अहमद, रसीद अख्तर, नूर मोहम्मद अंसारी, लतीफ, मुकेश शुक्ला, तारा चन्द्र यादव इत्यादि ने भाग लिया।