सहकारिता आन्दोलन की मजबूती से ही मज़बूत होगा गरीब और किसान: शिवपाल
सहकारिता मंत्री ने सहकारिता सप्ताह का किया उद्घाटन
लखनऊ: सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज लखनऊ सहकारिता भवन में आयोजित सहकारिता सप्ताह के उद्घाटन समारोह में कहा कि सहकारिता आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य देश के गरीबों एवं किसानों में खुशहाली और समृद्धि लाना है। गरीबों एवं किसानों को मजबूत किये बिना हम प्रदेश तथा देश को विकास के रास्ते पर लाने में कामयाब नहीं होंगे। श्री यादव ने कहा कि आजादी के बाद किसानों ने बहुत मेहनत की परन्तु उसका उचित परिणाम उन्हें नहीं मिला। किसान दिन प्रतिदिन कमजोर ही हुआ है लेकिन जब-जब प्रदेश में समाजवादी सरकार आई है तो किसानों से जुड़ी योजनाओं को मजबूती से शुरू किया गया है। किसानों/सहकारिता को कमजोर करने वाली शक्तियों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि अब आधुनिक तकनीक का जमाना आ गया है। कृषि एवं सहकारिता को सृदढ़ आधार व सही दिशा देने की आवश्यकता है। किसानों को उचित प्रशिक्षण एवं कौशल कार्यक्रमों के तहत रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। दूध डेयरी से लेकर आधुनिक तरीके से खेती कर बहुत से लोगों को रोजगार भी दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार किसानों को सही कीमत पर बीज व उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील है और उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बने यही हमारी कामना है।